Top 10 Amazing website in Hindi
जाहिर सी बात है इतने सारे Webpage को ढूंढ़कर देखना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा है, इसीलिए मैं आपके काम को आसान बनाने के इस ब्रहमाण्ड रुपी इन्टरनेट की दुनिया से 10 ऐसे amazing websites हिंदी में खोज कर लाया हूं, जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जायेंगे.
तो आपको ज्यादा ना पकाते हुए शुरू करते है.
1.This Person Does Not Exist
दोस्तों ये एक ऐसी website है, जब आप इसपर जायेंगे तो आपके सामने एक चेहरा दिखेंगा, आप बोलेंगे इसमें चौंकने की क्या बात हुई, तो मैं आपको बता दूँ उसमे आप जितने भी चेहरे देखंगे वैसा कोई चेहरा इस दुनिया में है ही नहीं, और जितनी बार आप उस साईट को रिफ्रेश करेंगे उतने बार एक नया चेहरा आपके सामने दिखेगा और उसे देखकर आपको सचमुच बिश्वास नहीं होगा, क्यूंकि पहली बार मेने जब उसपर गया मुझे भी लगा ऐसा कही होता है क्या? फिर मेने उसपर Detail से खोज की तो पता चला ये एक Artificial intelligence (AI) का कमाल है.
2.ALGORITHMIA
आपके घर में अगर आपके दादा-दादी या फिर आपका कोई पुराना फोटो है जो की BLACK N WHITE फोटो है, आप सोचते होगे की जिस समय वो कैप्चर किया था काश उस समय कोई आज की तरह कलर वाला कैमरा होता तो कितना आच्छा होता !
तो मैं आपको बता दू ALGORITHMIA नाम के इस साईट पर जाकर आप किसी भी Black N White चित्र को पूरी तरह कलर picture में convert कर सकते है, वो भी फ्री में.
3.THE FACES OF FACEBOOK
नाम देखकर आपको थोड़ा-थोड़ा अंदाजा हो गया होगा, दोस्तों इस साईट पर आप realtime में फेसबुक यूजर को बढ़ते हुए देख सकते है, आप उस पेज पर बोहोत सारे छोटे छोटे pixel देखेंगे, जो की सभी फेसबुक यूजर के प्रोफाइल फोटो होता है, उस पेज को थोड़ा सा zoom करने पर आप फेसबुक पर जितने भी प्रोफाइल picture है उन सभी को देख सकते है. उपर बताया गया नाम नाम को सर्च करने पर आप उस website पर जा सकते है.
4. FutureMe
दोस्तों ये एक ऐसा Webpage है, जहा पर आप अपने आप को एक email भेज सकते है, आप सोच रहे होंगे इसमें क्या खास बात है वो तो हम ऐसे ही कर लेते है, तो आपको बता दू इस साईट पर अपने आप को मेल लिखेंगे और फिर 5,10 या फिर 20 साल बाद आपको वो मेल मिले तो आपको कैसा लगेगा.
दोस्तों जब आप उस साईट पर मेल लिखकर सेव करेंगे तो फिर आप उस मेसेज को निर्धारित की गयी समय सीमा से पहले आप कभी उस मेसेज को देख नहीं पायेंगे, समय आने पर Automatically
आपके द्वारा दिया गया email एड्रेस पर वो मेल आ जाएगा और आप उस मेसेज को देख पाओगे.
5.Dinosaurpictures
आपने कभी ना कभी जरुर सोचा होगा, की हमारी पृथ्वी हजारो साल पहले कैसी दिखती होगी? या फिर आप जिस जगह पर रहते हो वो जगह लाखो साल पहले कैसा दीखता होगा! तो दोस्तों आपकी ये इच्छा पूरी करने के लिए मैंने Dinosaurpictures नाम की एक साईट ढूंढा है जहा पर आप इस पृथ्वी को हजारो साल पीछे करके देख सकते है, और मजेदार बात ये है इस website में आप अपने शहर को search करके देख सकते है.
6.Strobe.cool
दोस्तों ये साईट भी बोहोत मजेदार है जब आप इस पर जायेंगे तो एक एनीमेशन चलेगा जिसे आपको लगातार 30 सेकंड तक एनीमेशन के center में देखना होगा, फिर 30 सेकंड के बाद जब आप इधर उधर देखेंगे तो आपको एक मजेदार चीज़ देखने को मिलेगा, दोस्तो आपको जो भी दिखेगा उसे आप हमें कमेंट में जरुर से जरुर बताये.
7.virtualdesktop.org/
दोस्तों आप अगर कंप्यूटर use करते होगे तो आपको Window 98, vista, window xp, mac os X, mac OS 9.2 इन सभी ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम तो जरुर सुना होगा, जिसमे से ज्यादा से ज्यादा 2-4 ऑपरेटिंग सिस्टम को आपने चलाया होगा लेकिन आज मैं आपको जिस साईट के बारे में बता रहा हु उस साईट में आप माइक्रोसॉफ्ट विंडो के पुराने हो चुके वर्शन का मज़ा ले सकते है, जब आप webpage को विजिट करेंगे तो आपको और भी बहुत सारे फीचर देखने को मिल जाएगा.
8.Pointerpointer.com
top 10 amazing websites की लिस्ट में आंठवे नंबर का website जिसका नाम है pointerpointer जो की बोहोत ही ज्यादा मजेदार है, दोस्तों इस साईट में जब आप जाओगे तो आपको एक पूरी ब्लैक स्क्रीन मिलेगी उस स्क्रीन पर आप जहा भी माउस का cursor रखेंगे तो आपको एक फोटो दिखेगा जिसमे लोग उस Mouse cursor की तरफ ऊँगली दिखाकर इशारा करेंगे, दोस्तों आप cursor को स्क्रीन में जहा जहा रखेंगे वहा पर लोग फोटो में इशारा करते दिखेंगे, दोस्तों जब आप उस साईट को खुद से विजिट करेंगे तब आपको सचमुच बहुत मज़ा आएगा.
9.Haveibeenpwned.com
दोस्तों अगर आपको लगता है की आपका Email का पासवर्ड लीक हुआ है तो आप इस साईट पर जाके अपना email डालके Have i been pawned? बटन पर क्लिक करेंगे अगर आपका email या पासवर्ड कही पे भी लीक हुआ है तो आपको वहा वो डिटेल मिल जाएगा, और आप देख सकेंगे की किस App या website ने आपका email पासवर्ड लीक किया है, इस तरह पता करके आप पासवर्ड change करके अपने confidential डाटा तुरंत सुरक्षित कर पायेंगे.
10.archive.org
दोस्तों पेश है आपके लिए एक और मजेदार website जो की बहुत ही ख़ास है, इस साईट में आप बहुत पुराने और जो साईट डिलीट हो चुकी है, उस साईट का post आप खोज सकते है, यहाँ आपको हर उस webpage का जानकारी मीलेगा जो इन्टरनेट पर कभी उपलब्ध था.
Final Word- तो दोस्तों कैसा लगा आपको Amazing website in hindi का post पढ़कर हमें कमेंट में बताये, और जिन sites को मेने उपर में बताया है उनको विजिट करने के बाद उसका experience कैसा लगा वो भी हमें कमेंट में जरुर बताना, और आपको कोई particular टॉपिक पर जानकारी चाहिए तो हमें जरुर बताये हम उसे आने वाले post में आपको जरुर बताएँगे. thank you.
इसे भी पढ़े-
Helpful information thanks for sharing & check out- TechOnly99-Technical Help
जवाब देंहटाएंGood Information Thanks For Sharing
जवाब देंहटाएंthank you..
हटाएंI like your post a lot! Happy Blogging prmovies
जवाब देंहटाएंटिप्पणी पोस्ट करें
thanks for your valuable comment !