Most expensive fruit in the world
1. Budhha Pears
ये फल china के hebei प्रांत में Hao Xianzhang नाम का एक किसान जिसने एक Budhha के आकार का सांचा (molds) में नाशपाती को उगाया. पौराणिक कथाओं के अनुसार, चीन के बुद्ध के आकार के नाशपाती खाने पर वो आदमी अमर हो जाता है.
दोस्तों एक Budhha Pears का दाम लगभग 700 से 1000 रुपये के बीच में है.
2.Sekai Ichi Apples
दोस्तों ये Apple का साइज़ लगभग 15 इंच बड़ा है, और इसका वजन 1 किलोग्राम के करीब है, इसे दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे महंगा सेब कहा जाता है, इसका स्वाद मीठा और थोडा तीखा जैसा है, दोस्तों इसका एक सेब का Price 1500 से लेकर 1700 के बीच मे है.
3.Taiyo no Tamago mangoes
दोस्तों ये Mangoes सिर्फ japan में उगते है इन आमों का दाम ऐसे ही महंगा नहीं है, क्यूंकि ये आम जहा पे खेती होती है वहां किसान हर एक आम का ख्याल रखते है, किसान उस आम को तब तक नहीं तोड़ते जब तक आम खुद से पूरी तरह पक कर गिर ना जाए, दोस्तों ये आम देखने में बिलकुल अंडे के जैसे देखने में लगता है और खाने में बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट है, दोस्तों ख़ास बात ये है की इन आम को जापान में luxurious गिफ्ट के रूप में माना जाता है, अब बात करते इसके Price के बारे में, दोस्तों इस आम का एक जोड़ा को लगभग 226702.50 रुपये में नीलामी की गयी, जो की बोहोत अजीब बात है.
4.Lost Gardens of Heligan Pineapple
माना जाता है कि ब्रिटेन में घोड़े की खाद में उगाया जाने वाला एक अनानास दुनिया का सबसे महंगा फल है, जिसकी कीमत कथित तौर पर 9,23,579 रुपये है। कॉर्नवाल के लॉस्ट गार्डन ऑफ हेलेन में पारंपरिक और बहुत महंगी विक्टोरियन बागवानी तकनीकों का उपयोग करते हुए दो साल में फल का पोषण किया जाता है ।
![]() |
©heligan.com |
5.Dekopon Citrus
यह साधारण दिखने वाला नारंगी जिसे वास्तव में डेकोपॉन साइट्रस कहा जाता है, जिसे दुनिया का सबसे मीठा नारंगी माना जाता है, और ये छोटे नहीं होते - वे सॉफ्टबॉल के आकार के होते हैं।
दोस्तों 6 piece का दाम लगभग 6045 रुपये है .
![]() |
©en.wikipedia.org |
6.Sembikiya Queen strawberries
दोस्तों ये strawberries का दुनिया में जितनी भी strawberry है उन सभी में सबसे सुंदर और खाने में बहुत स्वादिष्ट भी है इसीलिए 12 strawberries का price 6500 रुपये के आसपास है.
![]() |
©ebay.com |
7.Crazy Square Watermelons
दोस्तों ये watermelon जापान में तैयार किया जाता है ये तो होते है दोस्तों इसे किसी बर्गाकर बक्से में रखकर बड़ा करते है जब ये बड़ा हो जाता है तो ये बिलकुल एक बॉक्स की तरह दीखते है, इसका स्वाद रेगुलर तरबूज की तरह ही है, ज्यादातर लोग इसे सजावट के काम के लिए इसे खरीदते है,एक crazy square watermelons का दाम लगभग 60,000 रुपये के करीब है.
![]() |
crazy square watermelons |
8.Ruby Roman
दोस्तों इस की खेती japan में होती है, इसका रंग लाल होता है और एक रूबी रोमन अंगूर का साइज़ ping-pong बॉल के जैसा होता है, पहली Ruby Roman अंगूर की बिक्री 2008 में लगभग 68942 रुपये में हुआ था, इस हिसाब से इसके देखा जाए तो एक single अंगूर की कीमत 1969rs. होता है.
![]() |
©ebay.com |
9.Densuke Watermelon
ये तरबूज सिर्फ Japan में उगते है, इसका रंग बिलकुल काला होता है, Regular तरबूज से कही ज्यादा बड़ा होता है,और इसका स्वाद बहुत ही ज्यादा मीठा होता है, हर साल सिर्फ 10 हज़ार Densuke तरबूज उगाया जाता है ,शायद इसीलिए इसे दुनिया का सबसे महंगा तरबूज कहा जाता है, और दोस्तों एक तरबूज की औसत कीमत 18 हज़ार के आसपास है लेकिन जब इसकी नीलामी होती है तो इसका दाम 340922रुपये तक पहुच जाता है लेकिन पिछले साल तो इसकी जब Densuke तरबूज की नीलामी हुई थी तो इसकी कीमत 4,54,563रुपये तक पहुच गया था. है न मजेदार!
![]() |
Densuke Watermelon |
10.Yubari King Melon
दोस्तों ये फल भी japan के yubari में उगते है, ये फल बोहोत ज्यादा Expensive है क्युकी ये सिर्फ japan के किसी ख़ास क्षेत्र में ही उगाया जाता है, दोस्तों ये फल 2 तरबूजो के गुणों को मिलकर एक तरबूज बनाया गया है, दोस्तों इसके एक जोड़ा को लगभग 7,57,605 रुपये में बेचा गया.
Final Word-
तो दोस्तों आज आपने दुनिया के सबसे महंगे फल ( Most expensive fruit in the world) के बारे में जाना, कैसा लगा आपको,आशा करता हु आपको आच्छा लगा होगा, अगर आपके मन में कोई सवाल या फिर कोई सुझाव है तो आप हमें जरुर पूछे हम आपके सवाल का जबाब जरुर देंगे,
और पढ़े -
Helpful information thanks for sharing & check out- Blogger Template Se Footer Credit Kaise Remove Kare 2020 - पूरी जानकारी
जवाब देंहटाएंnice post
जवाब देंहटाएंthanks bro..
हटाएंटिप्पणी पोस्ट करें
thanks for your valuable comment !