News anchor salary in India
नमस्कार दोस्तों आज के इस article में मै आपको बताऊंगा india में 10 news एंकर जो सब news एंकर से ज्यादा सैलरी लेते है.
और भारत में समाचार एंकरों का वेतन कितना है? (news anchor salary in India)
इनके सैलरी में मिलने वाले जो amount है उसके बारे में सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.
दोस्तों इस post में आपको उन एंकर के बारे में सारे doubt को एक एक कर के details में बताऊंगा, और अंत में उनसे जुडी जितने भी सवाल लोगो ने गूगल पर पुछा है उन सबका जबाब आपको मिल जाएगा. तो ज्यादा देर ना करते हुए शुरू करते है.
1.Arnav Goswami
- Who is arnav Goswami?
अर्नब गोस्वामी बहुत ही famous news एंकर है,
उन्होंने बहुत सारे बड़े बड़े news चैनल में काम किया है, वो एक ऐसे journalist है
जो किसी भी मुद्दे पर बिना किसी डर के अपनी बात
रखते है, इस बजह से वो सबसे ज्यादा famous है.
दोस्तों अर्नब गोस्वामी 2006 से 2016 तक Times Now और
ET Now के प्रधान संपादक और समाचार एंकर थे। उन्होंने NDTV और द टेलीग्राफ में भी काम किया। 1नवंबर 2016, गोस्वामी ने टाइम्स नाउ के प्रधान संपादक के
रूप में इस्तीफा दे दिया, फिर 6 May 2017 को उन्होंने Republic TV चैनल को launch किया.
- Arnab Goswami Salary
दोस्तों अर्नब गोस्वामी का एक महीने का
सैलरी 1 करोड़.
उनका annual earning लगभग $2 million USD है.
2.ANJANA OM KASHYAP
- Who is Anjana Om Kashyap?
जो की hindi news चैनल आज तक के कार्यकारी संपादक(executive editor) है. omkashyap ने 2012 में news24 निकलकर AAJ TAK
में काम शुरू किया. ओमप्रकाश भारतीय सेना के
साथ शॉर्ट-सर्विस-कमीशन (सिमित समय के लिए सेना में योगदान) पर एक डॉक्टर थे, और
उन्होंने बांग्लादेश के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सेवा की थी।
- Anjana om Kashyap salary
दोस्तों इन की एक महीने की सैलरी
लगभग 80 लाख .
उनका annual earning लगभग 10 करोड़ है.
3.RAJDEEP SARDESAI
- Who is Rajdeep sardesai?
राजदीप sardesai जो की एक news एंकर और लेखक भी
है. वो india टुडे group के consulting
editor है, वह Global Broadcast News के प्रधान संपादक (Chief editor) थे, जिसमें
CNN IBN, IBN7 और IBN LOKMAT शामिल थे; उन्होंने
जुलाई 2014 में इस्तीफा दे दिया।
- Rajdeep sardesai salary
राजदीप सरदेसाई की एक महीने की सैलरी
लगभग 80 लाख है.
और उनका annual earning लगभग 10 करोड़
है.
4.NIDHI RAJDAN
- Who is Nidhi rajdan?
निधि राजदान जो की एक भारतीय पत्रकार और टेलीविजन
व्यक्तित्व है । वह NDTV की कार्यकारी संपादक(executive editor) हैं और NDTV
24x7 की Primary एंकर हैं. राजदान ने लेफ्ट, राइट एंड सेंटर: द आइडिया ऑफ इंडिया नामक एक
पुस्तक भी लिखी है, जिसे जुलाई 2017 में Penguin Random House द्वारा प्रकाशित किया गया था।
- Nidhi rajdan salary
निधि राजदान की एक महीने की जो सैलरी
है वो लगभग 33 लाख है.
और उनकी annual earning लगभग 4 करोड़
है.
5.SUDHIR CHAUDHARY
- Who is Sudhir chaudhary?
सुधीर चौधरी जो की बहुत बड़े जाने माने पत्रकार
है, इनको शायद ही कोई नहीं जानता होगा,
दोस्तों सुधीर चौधरी टीवी news के first
generation से वो पत्रिकारिता से जुड़े हुए है, hindi news का सबसे चर्चित शो Daily
News & Analysis की मेजबानी करते है, इन्होने 2001 में संसद भवन में जो अटैक
हुआ था उसका लाइव कवरेज कर रहे थे, उनके
बारे में कहा गया था कि वह उस दल में शामिल थे जिसने 2001 में लोकसभा हमले के बाद
इस्लामाबाद में वाजपेयी-मुशर्रफ भारत-पाक बैठक को कवर किया था। उन्होंने DNA शो की
शुरुआत 2012 में किया था.
- Sudhir Chaudhary salary
दोस्तों सुधीर चौधरी की एक महीने की
सैलरी लगभग 30 लाख है.
और उनका annual salary लगभग 3.56 करोड़ है.6.BARKHA DUTT
- Who is Barkha dutt?
बरखा दत्त एक indian television
पत्रकार, लेखक
और YouTube news चैनल MoJo की
मालिक हैं.उन्होंने 21 साल तक NDTV में काम किया फिर 2017 में NDTV को छोड़ दिया.1999 में जो भारत कारगिल युद्ध हुआ था उसमे वो रिपोर्टिंग कर रही थी. उन्होंने
कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं, जिसमें भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री शामिल हैं,
- Barkha dutt salary
दोस्तों बरखा dutt की भत्तो को छोरकर
एक महीने सैलरी लगभग 30 लाख है.
और उनका annual salary लगभग 3.5 करोड़
है.
7.RAJAT SHARMA
- who is rajat sharma?
rajat sharma भारतीय पत्रकारिता में सबसे बार नाम
है, वो बहुत ही famous टीवी news चैनल indiaTV के चेयरमैन और Editor-in-Chief है,उनका सबसे प्रसिद्ध
टीवी news शो आप की अदालत जो की इन्ही के द्वारा बनाया गया शो है, “आप की अदालत”
एक ऐसा शो है जिसमे हर बड़ी बड़ी हस्तियाँ इस शो में आ चुके है. वो Delhi Cricket association के President भी थे. 2015 में rajat शर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके
योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
- Rajat sharma salary
उनकी एक महीने की वेतन लगभग 25 लाख है.
और उनका annual income 3.60 करोड़ है. 8.RAVISH KUMAR
- who is Ravish Kumar?
ravish kumar एक जाने माने पत्रकार,लेखक और
मीडिया व्यक्तित्व है, वो NDTV india के
Managing Editor hai, उनका सबसे लोकप्रिय शो प्राइमटाइम है. उनको सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता
के लिए 2 बार Ramnath Goenka Excellence in Journalism Award दिया गया. और फिर 2019 में Ramon Magsaysay Award दिया गया.
- Ravish Kumar salary
दोस्तों उनकी एक month की salary लगभग
18-20 लाख है.
और उनकी annual salary लगभग 2.40 करोड़
है.
9.SWETA SINGH
- Who is Sweta singh?
स्वेता singh आज तक चैनेल का famous पत्रकार है,
वो aaj Tak चैनल के Executive Editor है, 2002 में उन्होंने AAJ TAK में काम करना शुरू किया उससे पहले वो
ZEE NEWS और सहारा में काम करती थी. वो खेल से जुडी खबरों को cover करने में
एक्सपर्ट मानी जाती है.
उनके शो सौरव का सिक्सर ने 2005 में Sports Journalism
Federation of India (SJFI) द्वारा
सर्वश्रेष्ठ खेल कार्यक्रम का पुरस्कार जीता. उन्होंने chak de india जैसे फिल्मो
में news रिपोर्टर के रूप में काम किया है.
- Sweta Singh salary
दोस्तों उनकी हर महीने वेतन है RS.15
लाख.
और उनकी annual income 1.80 करोड़ है.
10.DEEPAK CHAURASIYA
- Who is deepak chaurasiya?
deepak chaurasiya “india news” चैनल के जाने
माने एंकर है,उन्होंने 2003 में consulting editor के रूप में जुड़े, फिर उन्होंने 2004 में AAJ TAK को ज्वाइन किया फिर
उन्होंने आज तक को छोड़कर STAR NEWS में काम शुरू किया जिसे ABP NEWS भी कहते है,
फिर बाद में 2013 में उन्होंने INDIA NEWS चैनल में editor-इन-चीफ बने. फिर
उन्होंने 2019 में india news को छोड़कर NEWS NATION चैनल में काम करना शुरू किया.
- deepak chaurasiya salary
दोस्तों दीपक chaurasiya की एक महीने की salary
15 लाख है.
और उनकी annual कमाई 1.80 करोड़ है.
Disclaimer-मैं आपको बता दू ये सारे DATA गूगल पर
उपलब्ध बिभिन्न श्रोतो से लिया गया है. अगर आपको इसमें कोई त्रुटी लगती है तो आप
हमें कमेंट में जरुर बताये हम उस त्रुटी कोई सुधारने की कोशिस करेंगे.
दोस्तों अब आते उन सवालो पर जिसको लोगो ने गूगल
पर खोजने की कोशिस किया है.
FAQ.
1. Who is the owner of Zee News?
Answer-दोस्तों ZEE NEWS के owner है Subhash Chandra.
2.highest paid news anchor in India?
Answer- Arnab Goswami (1 करोड़/month)
3. owner
of India news channel?
Answer- Kartikeya
Sharma
4. owner
of India tv channel?
Answer-Rajat Sharma
तो दोस्तों उपर आपने news anchor salary in india के बारे में पढ़ा दोस्तों मैं आपको फिर से बता दू
ये DATA गूगल के बिभिन्न श्रोतो से
लिया गया है अगर आपको इसमें कोई त्रुटी नजर आये तो हमें जरुर बताये ,हम उसको
त्रुटी को सुधारने की हरसंभव प्रयास करेंगे.
और दोस्तों कैसा लगा आपको ये post
हमें जरुर बताये और अगर आपके कोई सुझाव है आप निसंदेह कमेंट में शेयर करे जिससे और
भी लोगो मदद हो जाए.
thank you!
इसे भी पढ़े
1|दिमाग हिलाने वाले 10 रोचक तथ्य
इसे भी पढ़े
1|दिमाग हिलाने वाले 10 रोचक तथ्य
thanks bro
जवाब देंहटाएंWelcome 🤗❤
हटाएंinteresting information about news anchor sallary thank u very much
जवाब देंहटाएंYou most welcome....
हटाएंइस टिप्पणी को ब्लॉग के किसी एडमिन ने हटा दिया है.
जवाब देंहटाएंटिप्पणी पोस्ट करें
thanks for your valuable comment !