Psychology facts about body language in hindi
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे नए मजेदार पोस्ट में, इस post में मैं आपको Body Language से जुडी अच्छे अच्छे मनोवैज्ञानिक(Psychology facts) के बारे में बताने वाला हु. इससे पहले की मैं facts बताना शुरू करु आपके मन में एक सवाल तो जरुर होगा की आखिर,
Body language क्या है ?
body language ही ऐसा चीज़ है जिससे आप किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व (Personality) के बारे में अच्छी तरह जान सकते हैं, आप उनके उठने, बैठने और बात करने के तरीको से पता कर सकेंगे की वो व्यक्ति कॉंफिडेंट, ओवर कॉंफिडेंट या फिर उनमे कॉंफिडेंट की कमी हैं,
दोस्तों नौकरी के इंटरव्यू में उम्मीदवार के body language को बोहोत ज्यादा परखा जाता है,इसीलिए सफल होना है तो आपको सकारात्मक रहना पड़ेगा.
आशा करता हु आपको body language के बारे थोडा बहुत ज्ञान हो गया होगा, तो फिर अब आपको इससे जुडी psychology facts बताते है.
1.अगर सामने वाला व्यक्ति आपसे बात करते समय अगर लगातार हाथ या पैर इधर-उधर हिला रहा है तो इसका मतलब वो आदमी या तो कंफ्यूज है या फिर आपसे बात करने में असज महसूस कर रहे है.
2.अत्यधिक सोचने से व्यक्ति का मानसिक रूप से टूट जाने का खतरा रहता हैं.
3. दोस्तों जब आप किसी के साथ बातें कर रहे हों, तो बार-बार उनके नाम का इस्तेमाल करें, यह लोगों को ऐसा महसूस कराता है कि उनका आपके साथ व्यक्तिगत संबंध है.
4.ये बात जान लीजिये की जो लोग झूठे होते है वो सबको झूठा ही समझते है और जो cheater होते है वो सबको cheater ही समझते है.
5.रात को सोने से ठीक पहले आप जिस व्यक्ति को याद करते हो, वो या तो आपके खुशी का कारण है या फिर वो आपके दुःख का कारण है.
6.जो लोग ज्यादा शरमाते है वो कम शर्माने या फिर नहीं शर्माने वाले लोग से ज्यादा उदार और भरोसेमंद होते है.
7.वो व्यक्ति जो Unfunny(मजेदार नहीं है) चुटकुला पर पर भी हँसता है इसका मतलब वह अंदर ही अंदर बहुत अकेला है.
8.आपके शरीर का लम्बाई आपके पिता द्वारा निर्धारित किया जाता हैं. और आपका बुद्धिमत्ता, भावनात्मक शक्ति और शरीर का आकार आपकी माँ द्वारा निर्धारित किया जाता है।
9. किसी नए जगह या फिर खुला जगह पर टहलने से आपके दिमाग को नए Idea सोचने में बहुत ज्यादा मदद करता है.
10.ये बात सच है की सबसे बड़ा विश्वासघात आपका शत्रु नहीं बल्कि आप जिसपर सबसे ज्यादा बिश्वास करते है.
11. रिसर्च में पता चला है की, एक संदेश (बात ) का कुल प्रभाव लगभग 7% मौखिक (केवल शब्द), 38% स्वर (स्वर, विभक्ति और अन्य ध्वनि सहित), और 55% प्रभाव उस आदमी में body language पर depend करता है।
12.सिर को उपर से नीचे की ओर हिलाने का मतलब तो हम सब जानते है की "हां" होता है पर क्या आप जानते है की ग्रीस, यूगोस्लाविया, बुल्गारिया और तुर्की के कुछ हिस्सों में इसका मतलब "ना" होता हैं.
13. दोस्तों “thumbs-up” का मतलब पश्चिमी देशो में ''अच्छा'' माना जाता है, इटली में इसे "1" मानते है,जापान में इसे "5" मानते हैं लेकिन ईरान में इसे अश्लीलता का संकेत के रूप में मानते हैं.
14. आपने च्यूइंग गम तो जरुर खाया होगा लेकिन क्या आप जानते है की च्यूइंग गम खाने से बहुत हद तक तनाव से छुटकारा पाया जा सकता है.
15.शारीरिक रूप से थक जाने पर लोग आमतौर पर अधिक ईमानदार होते हैं। यही कारण है कि लोग Late night बातचीत के दौरान ज्यादातर सच बात बोलते हैं.
तो दोस्तों कैसा लगा आपको बॉडी लैंग्वेज के बारे में तथ्य(Psychology facts about body language in hindi) हमें कमेंट में जरुर बताये. और अगर आपके पास कोई भि सवाल या फिर कोई अच्छी जानकारी हो तो आप उसे कमेंट में जरुर बताये. और आप इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि वो body language के facts के बारे में जान पाए.
धन्यबाद...
और नए साल की हार्दिक बधाई 2021
ये भी पढ़े-
Very nice
जवाब देंहटाएंthanks you so much for reading.
हटाएंkeep visiting for new facts posts in hindi.
टिप्पणी पोस्ट करें
thanks for your valuable comment !