क्या हैं Smog Tower कैसे काम करता है और इसका cost कितना हैं|
WHO के डाटा से पता चलता हैं की दुनिया में 10 में से 9 लोग उच्च स्तर के प्रदुषण युक्त हवा में सांस ले रहे हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन का अनुमान हैं की प्रदूषित हवा के संपर्क में आने से
हर साल लगभग 7 मिलियन लोग मरते हैं,
जबकि अकेले भारत में इस कारण से मरने वालो की संख्या लगभग 1.2 मिलियन हैं.
अपने देश की राजधानी नयी दिल्ली दुनिया के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में से एक हैं.
प्रदुषण को रोकने के उपाय
वायु प्रदुषण की समस्या पूरी दुनिया में फैलते जा रही हैं. चीन के कई शहरो में हालात बहुत ख़राब हो चुके हैं.
अब चीन ने इस दिशा में काम करते हुए Smog Tower भी लगा दिए हैं,
ताकि लोगो को स्वस्थ हवा दी जा सके,
अब जानते हैं की smog tower होता क्या है? तो दोस्तों मैं आपको बता दू की यह एक चिमनी के आकार की संरचना होती हैं जो की रेडीमेड कंक्रीट से भी बनायीं जा सकती हैं.
यह डिवाइस सभी दिशाओ से आने वाली प्रदूषित हवाए शोख लेती हैं.
Smog Tower कैसे काम करता हैं?
यह tower अपने आस पास की प्रदूषित हवा को सोंख लेता हैं और
फिर इसमें लगे कई फिल्टरो की सहायता से इसे साफ़ करके दोवारा पर्यावरण में छोड़ देता हैं.
एक एयर प्यूरीफायर जितना बड़ा होगा उतनी ही अधिक हवा को साफ़ करेगा.
दोस्तों इसको चलने के लिए बिजली या सोलर पॉवर की जरुरत होती है ये किसी एक से चल सकता है.
हवा को शुद्ध करने के लिए इसमें अत्यधिक प्रभावशाली H-14 Grade हाइली इफेक्टिव पार्टिकुलेट अरेस्ट फ़िल्टर का उपयोग किया जाएगा.
यह फ़िल्टर, हवा में मौजूद 99.99 प्रतिशत पार्टिकुलेट मैटर (PM) को साफ़ करता हैं.
यह PM 2.5, PM 10 जैसे हानिकारक कणों से हवा को शुद्ध करता हैं, जो की प्रदुषण के मुख्य करक माने जाते हैं.
Smog tower cost कितना हैं?
दोस्तों इसकी लागत लगभग 10 से 12 करोड़ रुपये आती हैं, जिसमे फिल्टरिंग उपकरण, निगरानी प्रणाली और tower का निर्माण शामिल हैं.
Faq on Smog Tower
1.भारत में सबसे पहला टावर कहा लगाया गया ?
इसका उत्तर है हमारे देश में सबसे पहला टावर delhi में लगाया था.
2.किस देश ने दुनिया का सबसे बड़ा वायु शोधक बनाया?
दोस्तों दुनिया का सबसे बड़ा स्मोग टावर चीन में हैं.
Conclusion-
तो दोस्तों कैसा लगा आपको smog tower के बारे में जानकर हमें जरुर बताये, और अगर आपके पास कोई सवाल है तो हमें जरुर बताये हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करूँगा.
और हा अंत में मैं आपको एक बात बोलना चाहता हु की अगर आपके पास कोई ऐसा जानकारी है जो आप सबको बताना चाहते है तो आप हमें वो जानकारी बता सकते है, अच्छी तरह से वो जानकारी परखने के बाद हम उस को अगले post में आपके नाम के पब्लिश करेंगे.
thank you..
इसे भी पढ़े-
thanx for this wonderful article
जवाब देंहटाएंThanks for reading...🙂
हटाएंvery good article...thanx for sharing
जवाब देंहटाएंThanks for reading...❤❤
हटाएंAnimachi is really hard to recognize since you took over the website- what you made of it and I really appreciate your commitment to it
जवाब देंहटाएंVery Informative
जवाब देंहटाएंBro bohot aachi information diya aapne...
जवाब देंहटाएंThanks a lot bro...
हटाएंKeep visiting...😍
टिप्पणी पोस्ट करें
thanks for your valuable comment !